उत्तरप्रदेशटेक्नोलोजीप्रशासनिक खबरें
नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने फीता काटकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले का उद्घाटन किया

नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने फीता काटकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले का उद्घाटन किया
बिजनौर – आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद पर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेले का नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। मेले के दौरान डॉ फैज हैदर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्य रूप से रहे स्वास्थ्य मेले में टीकाकरण, गर्भवती की जांच, खून की जांच, दंत चिकित्सक, नेत्र चिकित्सक, पुरुष चिकित्सक व महिला चिकित्सक आदि रहे।
कार्यक्रम में सभी मरीजों की covid-19 की जांच भी की गई। सभी मरीजों को उपचार के दौरान निशुल्क दवाई वितरित की गई जिसमें मुख्य रुप से डॉ फैज हैदर, डॉक्टर कोनैन अली, डॉक्टर गौरव, डॉक्टर अखिलेश वर्मा,फार्मासिस्ट बृजेश कुमार,फार्मासिस्ट अनिल कौशिक,एलटी विजय कुमार, रवि, स्टाफ नर्स पूर्णिमा चौधरी, नेपिंदर चौधरी, मोहम्मद सालिम, अभिषेक त्यागी,
मुकेश कुमार, विशाल कुमार, आदि रहे। मेले के दौरान विजन कॉलेज नजीबाबाद के फार्मेसी के छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा जिसमें मुख्य रुप से:- मोहम्मद मुजम्मिल, जुबेर आजम, विकेश कुमार, इफरा फातिमा , अरूष्मा, रिजवा,आलिया,आफरीन, गुलनाज, तनु प्रिया ,सोफिया आदि रहे।