आस्थाउत्तरप्रदेशदुनियाधार्मिकप्रशासनिक खबरेंबॉलीवुड
किरतपुर में हिंदू जागरण मंच ने वेब सीरीज तांडव का विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला।

किरतपुर में हिंदू जागरण मंच ने वेब सीरीज तांडव का विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला।
बिजनौर – जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र किरतपुर में हिंदू जागरण मंच ने तांडव के विरोध में प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।शुक्रवार सुबह वाटिका पर हिंदू जागरण मंच के जिला मंत्री अतुल आर्य के नेतृत्व में नगर एवं ब्लॉक के कार्यकर्ता गांधी वाटिका पर एकत्रित हुए। और उन्होंने तांडव वेब सीरीज और उसके कलाकार सैफ अली खान जीशान और डायरेक्टर अली अब्बास का विरोध कर स्टेशन चौराहे पर पुतला दहन किया।अतुल आर्य के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे भी लगाए।एवं अपने गुस्से का इजहार किया
अतुल आर्य ने कहा कि किसी भी जिहादी के द्वारा भविष्य में इस तरह से हिंदू संस्कृति एवं उनके देवी देवताओं का अपमान किया गया तो यह हिंदू जागरण मंच बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।इस संबंध में हिंदू जागरण मंच द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार को सौंपा गया। जिसमे उन्होंने सरकार से अपील की कि ऐसा अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाया जाए।प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से हिंदू जागरण मंच के सह संयोजक सुमित कुमार, नगर अध्यक्ष आर्यन गिरी,नगर मंत्री चौधरी विशाल,सोनू, ऋतिक,विनीत,खंड संयोजक अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे
नंदरम सिंह सैनी की रिपोर्ट