उत्तरप्रदेशक्राइमदुनियाप्रशासनिक खबरें
पति के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

पति के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट
यह पूरा मामला जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र कोतवाली देहात का है जहां पर 31 मार्च 2021 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत पैट्रोल पम्प से गौसपुर रोड पर साईफन नहर में एक युवक का शव मिला था जिसकी पहचान थाना शेरकोट के ग्राम हरेवली निवासी अमित कश्यप के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में अमित की हत्या महिला से अवैध सम्बंधों के चलते हुई थी। पुलिस ने महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया। पुुलिस पूछताछ में महिला के पति महताब ने बताया कि 28 मार्च को अफसाना और उसके पति ने अमित को अपने घर पर बुलाकर उसके साथ जबरन मारपीट की और बेहोशी की हालत में उसको गौसपुर के पास नहर में फेंक दिया जिससे पानी में डूबने की वजह से अमित की मृत्यु हो गई परिजनों की तहरीर और शक के आधार पर पुलिस जांच में लग गई,
जांच में पुलिस को पता चला कि अमित के अफसाना नाम की युवती से संबंध थे जो कि उसके पति मेहताब को शक हो गया था उसने पत्नी से होली के दिन अमित को बुलवाकर शराब पिलाई और उसके साथ मारपीट कर नहर में फेंक दिया जिसकी मोटरसाइकिल थाना शेरकोट के आसपास मिली अमित की फोन की लोकेशन से पुलिस ने पता लगाया कि अमित 28 मार्च को अफसाने के घर के आस पास गया था जिससे पुलिस ने दोनों
को शक के दायरे में लेते हुए पूछताछ की तब पूछताछ पर दोनों ने अपना जुर्म कुबूल किया पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह ने घटना का खुलासा कर दोनों को जेल भेज दिया है